गुरुवार, 27 जून 2013

टापू बना रहली: 48 घंटे से लगातार बारिश, चारों ओर अफरा तफरी

योगेश सोनी/रहली। पिछले 48 घंटो से लगातार बारिस के चलते सुनार नदी सहित आसपास की सभी नदिया उफान पर है इसके साथ ही सतधारा ,चैरई  नदियों के भी पुल के उपर से पानी बह रहा है रहली टापू बनकर रह गई है यहां से जाने के लिये सभी मार्ग बंद हो चुके है।

रविवार, 24 मार्च 2013

त्योहार के पहले फिर छापों की औपचारिकता: चार दुकानें की सेंपलिंग

सागर। होली का त्योहार नजदीक आते ही एक बार फिर हमेशा की तरह खाद्य विभाग सक्रिय हो गया। शनिवार को शहर की मिष्ठान दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकानों में रखी मिठाईयों के सेंपल लिए गए। प्रत्येक त्योहार की तरह इस बार भी खाद्य विभाग की टीम ने त्योहार के ऐन मौके पर ही छापेमार कार्रवाई की। लेकिन खाद्य विभाग द्वारा जो सेंपल लिए गए हैं उनकी जांच त्योहार के बाद ही आएगी।

बुधवार, 20 मार्च 2013

श्रीराम इंडस्ट्रीज और अजय इंडस्ट्रीज पर पड़ा सेल्स टैक्स का छापा

खुरई। बुधवार के दिन सतना की ऐंटीएव्यूजन टीम ने खुरई में रजवांस रोड स्थित कृषियंत्र निर्माण की श्रीराम इंडस्ट्रीज और अजय इंडस्ट्रीज पर सेल टेक्स का छापा डाला। सेल टेक्स असिस्टेट कमिश्नर मिर्रा कुमार के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन टीम ने दो भागो में अलग अलग दल बनाकर लगभग 1.00 बजे दोपहर से एक साथ दोनो फेक्ट्रियों के दस्तावेजों की जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया।

सोमवार, 18 मार्च 2013

विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन, धरना, हड़ताल के नाम रहा सोमवार

सोमवार का दिन विरोध प्रदर्शन, हड़ताल, धरना प्रदर्शन व प्रशासन को दिए ज्ञापन के नाम रहा। एक तरफ जहां कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीली कोठी के पास धरना देकर विरोध किया तो वहीं हाकर्स यूनियन ने भी केरोसिन की हो रही कालाबाजारी के विरोध में शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर विरोध किया।

रविवार, 17 मार्च 2013

चने की झरी घेंटी, गेहूं की फसल हुई आडी

सागर। शनिवार को तेज आंधी तूफान और ओलों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया। जिले के कई क्षेत्रों में फसलों को नुकसान की खबरें हैं। खेत पर लहलहा रहीं गेहूं की फसलें आंधी तूफान और तेज बारिश की चपेट में आ गर्इं। गेहूं की फसल खेत में ही आडी हो गई। तो वहीं चने की फसल को भी नुकसान की खबरें हैं।

गुरुवार, 14 मार्च 2013

भोपाल में अरेस्ट डॉ शुभम को रिमांड पर लेगी सागर पुलिस

सागर। भोपाल पुलिस द्वारा ठगी के आरोप में पकड़े गए बिहार निवासी डॉ. शुभम का क्षेत्र में कैसा नेटवर्क फैला था। हालही में रेलवे में नौकरी के नाम पर हुई धोखाधड़ी और कई अन्य ऐसे मामले सामने आए हैं जिससे लगता है कि रेलवे में नौकरी के लगाने के नाम पर ठगी का रैकिट बेधड़क चल रहा था। विगत दिनों बीना में भी एक व्यक्ति के साथ 12 लाख की ठगी का मामना सामने आया है।

पहली सालगिरह पर ही लगाई गर्भवति नवविवाहिता ने फांसी

खुरई। पहली सालगिरह पर पति पत्नि एक दूसरे को तोहफा देकर बधाई देते हैं लेकिन गांधीवार्ड निवासी एक पत्नि ने अपने पति को पहली ही साल गिरह पर खुद को फांसी लगाकर मौत का तोहफा दे डाला। यह बात मृतक नवविवाहिता रचना पति उमेश अहिरवार उम्र 20 के पिता मनीराम अहिरवार निवासी मंडीबामोरा ने बताया।

श्रीधाम एक्सप्रेस से 6 लाख की चोरी

बीना। ट्रेनों में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रही चोरियों से जीआरपी और आरपीएफ के प्रति यात्रियों में असुरक्षा की भावना जन्म लेने लगी है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में राजधानी एक्सप्रेस, हबीबगंज एक्सप्रेस में चोरियों की वारदातें हुईं थीं इनमें से एक वारदात के आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया।

पूछताछ के दो दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं

सागर। जैसीनगर थाना पुलिस क्षेत्र में हुर्इं ताबड़तोड़ चोरी के मामले में एक आरोपी से दो दिन से पूछताछ कर रही है। पीढ़ित दुकानदारों को भी थाने बुलाया गया और दुकान से गए सामान भी दिखवाए। दुकानदारों द्वारा सामान की पुष्टी होने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने में पुलिस आनाकारी कर रही है।

नगर निगम पुन: करेगा दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई

सागर। नगर पालिक निगम सागर द्वारा बकाया किराया वसूली के संबंध में पूर्व में कार्यवाही कर चुका है। जिस कार्यवाही में कुछ बकायादारों के द्वारा नगर निगम में बकाया वसूली जमा की गई थी। शेष बचे बकायादारों जिन्होंने किराए को जमा नहीं किया है उनके विरूद्ध तालाबंदी की कार्यवाही की जाने हेतु तिथियों का निर्धारण किया है,

नवजात को फेंका कचरे के ढेर पर

सागर। बांदरी थाना के सामने स्थित कचरा घर में दरमियानी रात एक बेरहम मां ने अपने नवजात को फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब मासूम के रोने की आवाज सुनी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। 108 एम्बूलेंस से बच्चे को सागर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया।

बुधवार, 13 मार्च 2013

गणेश नर्सिंग होम में गलत आपरेशन से महिला की मौत

सागर। शुक्रवारी निवासी कैलाश चौबे ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी सरोज चौबे उम्र 40 वर्ष को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसको लेकर 17 फरवरी को उन्होंने सदर स्थित गणेश नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉ. संजीव मुखारिया ने उनकी पत्नी की जांच के उपरांत बताया कि उनके पेट में पथरी है जिसका आपरेशन करना होगा।

मंगलवार, 12 मार्च 2013

कसाई मंडी में पुलिस का छापा, कई गायें मिलीं, तनाव, संघर्ष, गोलीचालान

सागर। मंगलवार की सुबह मोतीनगर थाना क्षेत्र के राहतगढ़ बस स्टैंड कसाई मंडी में शहर के 6 थानों की पुलिस रेट करने पहुंची। कसाई मंडी में अवैध रूप से गौ वंश फ्रीजर में रखा पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के घर से गायों बछड़ों सहित गौ वंश जब्त किया। देखते ही देखते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के करीब 150 लोगों ने पुलिस को घेर लिया। स्थिति तनावपूर्ण होता देख पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी।

सागर के संक्षिप्त समाचार 12 मार्च


रहस मेले में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला, 1070 मरीज हुए लाभान्वित

सागर। आयोजित किए जा रहे रहस मेला में जिला स्तरीय स्वास्थ मेला लगाया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग 1 हजार लोग लाभांवित हुए। मेला में मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण की गई। निशक्तजनों की जांच विकलांगता प्रमाण पत्र उपकरण वितरण के साथ मरीजों को भोजन की भी निशुल्क व्यस्था की गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव एवं जिले के वरिष्ठ चिकित्सक सीएमओएच डॉ सीएल गोस्वामी के द्वारा किया गया।

कमिश्नर श्री माथुर का दौरा कार्यक्रम जारी

सागर। संभागायुक्त आरके माथुर 13 एवं 14 मार्च को सागर एवं छतरपुर जिले में पहुंचकर वहां संपादित योजनाओ व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

कांगे्रस ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

सागर। प्रदेश की भाजपा सरकार के संरक्षण में आम गरीब जनता के हितों के साथ लगातार रूप से किए जा रहे खिलवाड़, समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूँ सरकारी गोदामों से गायब होने व हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीब वर्ग के लिए आवंटित मकानों का पंजीयन निरस्त करने से आक्रोशित कांग्रेसजनों ने जिलाअध्यक्ष रेखा चौधरी व हीरासिंह राजपूत के संयुक्त नेतृत्व में संभागीय कमिश्नर राजकुमार माथुर को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

अतिथि शिक्षकों को समान वेतनमान दिए जाने की उठाई पुरजोर मांग

सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा मप्र विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से शासकीय स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति संबंधी प्रश्न उठाते हुए मांग की कि शासकीय स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षक जो कि शिक्षक वर्ग-1, 2, 3 के अनुरूप ही शिक्षण कार्य करते हैं और उनसे और भी अन्य कार्य शिक्षा के क्षेत्र में लिए जाते हैं परंतु वेतनमान के रूप में उन्हें उक्त शिक्षकों के वेतन के आधे वेतन के बराबर ही वेतनमान दिया जाता है जो कि मानवीय आधार पर ठीक नहीं है।

विधायक ने किया सुलभ काम्पलेक्स का किया लोकार्पण

सागर। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सोमवार को नगर के केशवगंज वार्ड पहुंचकर वार्ड भ्रमण किया गया एवं नगर निगम द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण भी सम्पन्न किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मदरसा दारूल उलूम संस्था को विधायक निधि से फर्नीचर का लोकार्पण भी किया गया।

सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह

सागर। जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास वैंक मुख्यालय वृन्दावन वाग के बैंक की शाखा रहली मे शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ  भाव सिंह साहू की सेवा अवधि पूर्ण हो जाने पर बैंक द्धारा सेवानिवृत्ती पर विदाई दी गई। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष शैलेष केशरवानी ने भाव सिंह को साल,श्रीफल एवं सम्मान राशि भेंट कर विदाई दी ।

सुरखी क्रिकेट महाकुंभ का चौथा चरण प्रारंभ

सागर। लगातार तीन माह तक चलने वाली यह पहली विधायक ट्राफी खेली जा रही है जिसमे करीब 300 टीमें भाग ले रही हैं। सुरखी, राहतगढ और जैसीनगर के बाद चौथे चरण में विधायक ट्राफी 2013 का शानदार आगाज बिलहरा में शुरू हुआ।

खेत में मिली जली लाश की पीएम रिपार्ट आई

खुरई। एक सप्ताह पहले बरोदिया नौनगर के पास ठाकुर बाबा के पास उसी के खेत में अमर सिंह लोधी की जली लाश मिली थी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने आसपास मिली सामग्री को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

केरोसिन डालकर वृद्ध को जिंदा जलाया

सागर। बंडा के ग्राम काठी में सात लोगों द्वारा एक वृद्ध को जिंदा जलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह आरोपियों ने घर के सामने ही एक वृद्ध के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया और फरार हो गए। वारदात के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वृद्ध के परिजनों ने घटना के विरोध में बंडा के बरा चौराहे पर चक्का जाम किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सागर के संक्षिप्त समाचार 11 मार्च 2013


नि:शक्त अपने को असहाय न समझें : भार्गव

सागर। जिले के गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय में 7 मार्च से चल रहे बहुआयामी आयोजन में नि:शक्तों के समग्र पुर्नवास के लिए जिला स्तरीय स्पर्श मेला सम्पन्न हुआ । जिसमें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अनेक नि:शक्तजनों को नि:शक्ता प्रमाण-पत्र और सहायक उपकरणों का वितरण किया ।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...