मंगलवार, 12 मार्च 2013

सागर के संक्षिप्त समाचार 11 मार्च 2013



आज सौंपेंगे ज्ञापन

सागर। संभाग के सरकारी अधिकारियों द्वारा आम गरीब जनता के हितों के साथ लगातार किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला काग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी समेत संभाग के जिला काग्रेस अध्यक्षगणों द्वारा मंगलवार 12 मार्च को दोपहर 3 बजे संभाग कमिश्नर सागर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। 

ज्ञापन में यूपीए सरकार द्वारा आवंटित राशि से गरीबों के लिए खरीदे गए गेहूं में सागर, बीना, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह व पन्ना के  सरकारी अधिकारियों द्वारा किए गए घोटाले एवं गृह निर्माण मंडल द्वारा गरीब व कमजोर वर्ग के वेघर लोगों को मकान उपलब्ध कराने में खड़ी की जा रही बाधाओं पर नियंत्रण लगाकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।  जिला कांगेस अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने जिला व ब्लाक कांगे्रस कमेटी व मोर्चा संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठो, के समस्त पदाधिकारियों कांग्रेस पार्षद दल व बरिष्ठ कांग्रेसजनों से निर्धारित समय पर कमिश्नर कार्यालय पहुंचने की अपील की है।

वृद्ध महिला से मारपीट

बीना। रविवार को बगसपुर निवासी खेमाबाई पति करोड़ी लोधी उम्र 55 वर्ष के साथ अज्ञात कारणों के चलते प्रीतम और गुड्डा उसके घर में घुस गए मना करने पर वृद्ध महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूर्छित अवस्था में मिला युवक

बीना। रविवार को गोदू निवासी राजकुमार पिता आनंदीलाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष जो कि ससुराल गया हुआ था उसको गांव के पास मुर्छित अवस्था में देखा गया जिसकी सूचना उसके पिता को मिली। जिसको वह इलाज के लिए शासकीय चिकित्सालय बीना लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।

आटो पलटने से 8 घायल

बीना। शुक्रवार की रात 8 बजे बीना से खुरई की ओर जा रही आटो पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 8 बजे बीना से खुरई की ओर जा रही आटो एमपी 15 आर 0661 बारधा गांव के पास सवारियों से भरी हुई थी। मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 8 लोगों को चोटें आईं हैं। आटो चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


पूर्व विधायक ने किया महा जनसंपर्क

बीना। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत धरमू राय पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसाहरी, महेरी, नाऊखेड़ा, जंगराई, बम्होरी खेड़ा, तलापार, खजुरिया, खोजाखेड़ी, बहरोल, दरईया आदि गांव जाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनहित में चलाई जा रही शासन की योजनाओं का मौके पर समाधान भी किया गया। इस अवसर पर कुंअरसिंह ठाकुर, रामनारायण सोनी, काशीराम रैकवार, दशरथसिंह, पुरूषोत्तम टोटें, हरिशंकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...