गुरुवार, 7 मार्च 2013

सागर के संक्षिप्त समाचार 7 मार्च


25 नग सागौन सहित बैलगाड़ी जब्त


शाहगढ़।  बरायठा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जंगल से अवैध कटाई कर बैलगाड़ी भरकर ले जाते हुए गश्ती के दौरान बैलगाड़ी सहित 25 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। लकड़ी जब्त कर वन अपराध  के तहत मामला दर्ज किया गया है। गश्ती के दौरान डिप्टी रेंजर ओ.पीत्र बबेले, जब्ती के दौरान रसीद कुरैशी, नरेन्द्र शर्मा, झुंगीलाल, वनरक्षक, मनीष यादव समिति अध्यक्ष, लक्ष्मन, भुवानी, राजा जू सहित उपस्थित थे।


पांच सटोरिए धरे गए: थाना प्रभारी का अभियान जारी
खुरई। पिछले कुछ दिनो से खुरई थाना प्रभारी हेमंत शर्मा ने नगर को सट्टा मुक्त बनाने के लिए अभियान छेड़ रखा है। गुरूवार के दिन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की और उनकी जमकर खबर ली। इससे पहले पिछले सात दिनों में लगभग एक दर्जन सटोरिए पकड़े जा चुके हैं। इन सटोरियों में पंकज पाठक, अशोक सिंधी, अशोक अहिरवार, पम्मी सरदार, पप्पू सरदार, इंदराज सिंधी शामिल हैं। इन सभी पर कार्यवाही करते हुए आगे से सट्टा न खिलाने की हिदायत भी दी है। ये सटोरिए सट्टा में इतने रच बस गए हैं कि थाने के अंदर ही इनके मोबाईल पर सट्टा का नंबर लगाने वालों के फोन आते रहे और सट्टा लगाते रहे। पुलिस ने नंबर नोट कर सट्टा लगाने वालों को भी घेरने की शुरूवात कर दी है। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि 15 दिन के अंदर नगर को सट्टा मुक्त कर दिया जाए।

संजू दुबे कांग्रेस कमेटी के नगराध्यक्ष नियुक्त
खुरई। कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के आदेशानुसार, हीरासिंह राजपूत अध्यक्ष जिला कांगे्रस कमेटी ग्रामीण सागर की अनुशंसा और खुरई विधायक व मप्र कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे की मंशानुरूप संजय दुबे संजू को नगर कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री चौबे सहित नपा अध्यक्ष सहोद्रा बाई राय,नपा उपाध्यक्ष अमित चैबे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव,पूर्व नपा अध्यक्ष कमलेश राय,लक्ष्मण चंदेल,समस्त कांग्रेसी पार्षद,सैयद अशफाक,बंटू चौबे,सीताराम यादव,राजू चंदेल सहित सभी कांग्रेसियों ने बधाई दी।

एनएसयूआई का सदस्यता अभियान प्रारंभ
खुरई। एनएसयूआई के कार्यकतार्ओं ने कचहरी प्रांगण में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सदस्य शामिल हुए और सदस्यता ग्रहण की। अभियान का नेतृत्व एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष नायक ने किया। इस अभियान में अकित अहिरवार,आमिर खान आशीष राय,अभय दुबे,भूपेद्र सिंह,अरविन्द्र कुर्मी,रिंकूं कुर्मी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

ज्योतिषी प्रभारी नियुक्त
सागर। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई को कांग्रेसजनों ने प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राजनैतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला प्रभारी एवं सन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आशीष ज्योतिषी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का सह प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी मुख्य प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...